रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव की घोषणा

 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को रिजल्ट

लखनऊ।
चुनाव आयोग ने रामपुर की विधानसभा सीट और मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर द‍िया है। चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी।
चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। बता दें क‍ि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट र‍िक्‍त हो गई थी। वहीं आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। दोनों सीटों पर सपा के कद्दावर नेताओं ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी।
गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक मोहम्मद आजम खां की विधानसभा की सदस्यता 28 अक्टूबर को समाप्त कर दी गई। इस मामले में गुरुवार 27 अक्टूबर को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts