दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पाबंदियां हटी

 वर्क फ्राम होम खत्म, स्कूल खोलने का ऐलान
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 रहा। प्रदूषण में कमी के चलते दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग की जिसमें कई पाबंदियों को हटा लिया गया है।
दिल्ली सरकार ने राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्राम होम के नियम को संशोधित करते हुए आज से ही पूरी क्षमता के साथ दफ्तरों में कामकाज जारी रखने का निर्देश दिया है। पर्वयावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक भी हटाई ली गई है।
बुधवार से खुलेंगे दिल्ली में प्राइमरी स्कूल
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को भी खोलने का आदेश दिया है। 9 नवबंर से पहले की तरह बच्चों की कक्षाएं लगेंगी। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि क्लासेस शुरू होने के साथ ही स्कूलों में खेल-कूद जैसे खुली गतिविधियां पर लगी रोक को भी खत्म कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts