सुभारती आधारशिला लैब का हुआ लोकार्पण


Meerut-स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम बाफर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए विज्ञान की प्रयोगशाला  की स्थापना की गई। सुभारती आधारशिला लैब का लोकार्पण मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री उप्र श्री केपी मलिक, सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुप कृष्ण ने फीता खोल कर एवं शिलापट्ट अनावरण कर किया।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री उप्र केपी मलिक का स्वागत सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुप कृष्ण ने अंगवस्त्र पहना कर व पौधा भेंट कर किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री उप्र  केपी मलिक, सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुप कृष्ण, गौरव प्रमुख, ग्राम प्रधान नंदकुमार, कार्यक्रम संयोजक डॉ विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ ही सभी अतिथियों ने ग़ुब्बारों का बँच उड़ाकर उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री उप्र  केपी मलिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में सुभारती आधारशिला लैब बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है, यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने ग्राम बाफर व आस पास के सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए सुभारती आधारशिला लैब के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने की अपील की।
सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने कहा कि सुभारती ग्रुप समाज के हर व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। हर वर्ग के उत्थान हेतु कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सुभारती आधारशिला लैब में बच्चों को अपने पाठ्यक्रम का अभ्यास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ विवेक कुमार ने बताया कि सुभारती आधारशिला लैब में खगोल, शरीर रचना एवं भैतिक पाठ्यक्रमों से जुड़े उपकरण मौजूद है। उन्होंने बताया कि  ग्राम के बच्चे पाठ्यक्रम में पढ़ाए जा रहे विषयों को लैब में भैतिक रूप से सीख कर अपना ज्ञान वर्धक कर सकेंगे।
इस अवसर पर डॉ तनुराज सिरोही, ग्राम प्रधान नंदकुमार, बिजेंद्र प्रमुख, जितेंद्र सतवाई, जगत सिंह, विभोर चौधरी, कुलदीप सांगवान, बबलू शर्मा सहित ग्राम के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts