यूपी कैबिनेट की बैठक

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी को मंंजूरी
अनुपूरक बजट जाएगी सरकार

लखनऊ।
यूपी कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगी। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है।
इसके अलावा बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से बुलाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दी।
यूपी सरकार गांवों में देगी पर्यटन को बढ़ावा
कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई। महलों, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित करने का प्राविधान किया गया है। गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य अहम प्रस्तावों को पास किया गया है। इनमें दो निजी विश्वविद्यालय के आशय पत्र जारी किए गए हैं। हरित विश्वविद्यालय गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी मिली है। साथ ही संजय गांधी पीजीआई में क्रिटिकल केयर के 12 बेड जोड़े गए हैं। इससे मरीजों को मदद मिलेगी। इसके अलावा अन्य कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts