पाली क्षेत्र में प्रसूता ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

पाली हरदोई ।कहारकोला निवासी शारदा पत्नी शेरसिंह ने पाली शाहाबाद मार्ग पर प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस कर्मियों ने गोपालपुर पेट्रोल पंप पर रोककर गर्भवती महिला शारदा का सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।तत्पश्चात प्रसूता को पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।पाली थाना क्षेत्र के ग्राम कहारकोला निवासी शेर सिंह की पत्नी शारदा को प्रसव पीड़ा होने पर उसके पति शेर सिंह ने आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाई और प्रसूता शारदा को  उ0प्र0 32 बीजी 8893  एम्बुलेंस से पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाते समय रास्ते में गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक प्रसूता को अत्यधिक पीड़ा बढ़ने से एम्बुलेंस चालक उदयवीर सिंह ने रास्ते में पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी रोक दी। जिसके बाद एम्बुलेंस में  चालक व ईएमटी सुशील कुमार और आशा ने मौजूद संसाधनों की मदद से महिला का  सुरक्षित प्रसव करवाया। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts