पीएफआई सदस्य मौलाना इरफान नदवी गिरफ्तार


नासिक (एजेंसी)।

महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) ने सोमवार को सुबह नासिक से पीएफआई सदस्य मौलाना इरफान दौलत नदवी को गिरफ्तार किया है। नदवी को नासिक एटीएस द्वारा एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया। इस सिलसिले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नदवी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
गौरतलब है कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि पीएफआई एक कट्टरपंथी संगठन है। 2017 में एनआईए ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts