सुभारती विश्वविद्यालय में ‘‘सतत् फैक्लटी डेवेलपमेन्ट‘‘ प्रोग्राम का शुभारम्भ


मेरठ।
 स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह में सतत् फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

कुलपति डा. जी.के.थपलियाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम की महत्वता बताई। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में इस प्रकार के आयोजन की नितान्त आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम के मुख्य टीम को महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का निर्वाह करने के लिए सराहना की।

प्रो. डा. आर.के. घई, डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड कॉमर्स, एवं मुख्य समन्वयक विश्वविद्यालय फैक्लटी डेवलेपमेंट कमेटी ने प्रोग्राम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया इस सतत् विश्वविद्यालय फैक्लटी डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अनतर्गत सभी सहायक, उप प्राध्यापक, प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्षां के लिए भी विभिन्न सत्र समय-समय पर प्रतिवर्ष लाइफ मैनेजमेंट स्किलस् से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटको एवं विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कियें जाएंगे।

प्रथम सत्र प्रबन्धन, एवं फार्मेसी के सहायक प्राध्यापकों के लिए टीम वर्क विषय पर आयोजित किया गया। इस सत्र के वक्ता के रूप में फैकल्टी डेवेलपमेंट कमेटी के मुख्य समन्वयक डा. आर. के घई  रहे। डा. घई ने सतत् फैकल्टी डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम में, वीडियो सेशन, मैनेजमेन्ट गेम्स ब्रेन स्टोरमिंग तथा टीम वर्क से सम्बन्धित एक प्रश्न तालिका जो कि अच्छी तरह से संरचित थे प्रातिभागियो को पूर्ण करने के लिए दिये।

कार्यक्रम सफल एवं ज्ञानवर्धक रहा, तथा सभी प्रतिभागियो ने अपने लिये, इस प्रकार के सत्रो के आयोजन को अत्यन्त उपयोगी निरूपित किया सभी प्रतिभागी फैकल्टी को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

इस कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ0 अभय शंकरगौड़ा, डॉ0 वैभव गोयल भारतीय, डॉ0 मनोज कपिल, डॉ0 शोकिन्द्र, डॉ0 गीता परवन्दा, डॉ0 जैसमीन, डॉ0 शिवमोहन, डॉ0 अनोज राज आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts