पुरातन छात्र सम्मेलन में पुरातन छात्रों को किया गया सम्मानित

 

मेरठ। उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ  कविता गुप्ता  के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया।

  प्रधानाध्यापिका कविता गुप्ता ने बताया उनके विद्यालय में 95 प्रतिशत बच्चे निर्धन  और ग्रामीण क्षेत्रों से हैं अभावग्रस्त जिंदगी जीने के बावजूद भी उनके विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली हैं इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य जो बच्चे किसी अच्छे पद को प्राप्त कर चुके हैं उनके द्वारा विद्यालय में पढ़ने बच्चों को प्रोत्साहित करना था ताकि भविष्य में उनकी तरह एक नया मुकाम को हासिल कर सकें कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शालिनी अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई उसके बाद विद्यालय के बाहर और विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों राजवीर अंकित,निक्की, संजना धर्मपाल रवि, प्रदीप , राहुल दीपक आदि को शील्ड और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया बच्चों के चेहरे मेडल और  पुरस्कार पाकर खिल उठे । इस मौके पर  गांव की प्रधान राज्यपाल सिंह समाजसेवी अमित सिंघल ,आरपी मंजू दयाल ,विनीत गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल रीता खुराना सुनीता आदि ने भी अपनी तरफ से मदद करने की घोषणा की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts