कूच विहार ट्रॉफी

 यूपी गेंदबाजों ने केरल पर पर बनाया दबाव
 यूपी के 332 के जवाब में दूसरे दिन  6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना सकी
 मेरठ। भाभा शाह क्रिकेट मैदान पर बीसीसीआई के तत्वावधान पर चल रही कूच विहार ट्रॉफी मे दूसरे दिन केरल की 6 विकेट के नुकसान  पर 192 रन बना सकी । अभी यूपी की बराबरी के लिये उसे 140 रनों की जरूरत है।
 दूसरे दिन का खेल आरंभ होने पर यूपी के बल्लेबाज मैदान बल्लेबाजी करने के लिए कल के नाबाद खिलाड़ी शिवम कुमार व प्रशांत मैदान में उतरे। दूसरे दिन यूपी को चौथा झटका उस समय लगा जब प्रशांत वीर कल के स्कोर पर वेणुगोपाल की गेंद पर बोल्ड हो गये। उसके बाद शिवम का साथ देने के लिए विकेटकीपर अक्षय दुबे मैदान में उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने रनों को तेजी से आगे बढना शुरू किया। लेकिन अक्षय दूबे ई पिल्ले की गेंद पर प्रसव को कैच दे बैठे । इसके बाद मैदान में शिवम को साथ देने के लिये चैतन्य पाराशर मैदान में उतरे । दोनों तेजी से रनों को बनाना आरंभ किया। लेकिन139 के स्कोर पर शिवम कुमार ई पिल्ले की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। इसके बाद अजय तिवारी मैदान में चैतन्य का साथ देने के लिये मैदान में उतरे लेकन वह बिना खाता खोले ई पिल्ले की गेंद पर प्रसय को कैच दे बैठे।इस तरह यूपी की टीम ने 40 रनों के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए। यूपी की टीम 332 रन बना सके। केरल की ओर से अभिराम ने तीन विकेट व ई पिल्ले ने दो विकेट प्राप्त किए । केरल की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी । ओपनिंग जोड़ी के रूप में कामिल व अभिषेक नायर मैदान में उतरे।  सुबह के पिच में नमी होने के कारण दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना आरंभ किया। लेकिन अभिषेक नायर नमन तिवारी की एक रन की निजी स्कोर पर पगबाधा आउट हो गये। कमिल का साथ देने के लिये मैदान में अकराश मैदान में उतरे। लेकिन उन्हें  तेज गेंदबाज शिवम उज्जवल ने 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर चलता कर दिया। इसके बाद कृष्णा नारायण बल्लेबाजी करने के लिये मैदान में उतरे। वह भी नो गेंद खेल कर शिवम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। इसके अम्माद इमरान मैदान में बल्लेबाजी करने के लिये उतरे कामिल व इमरान ने तेजी से रनों को बना कर केरल की स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाना आरंभ शुरू किया। उन्होंने कई मैदान में दर्शनीय शॅाटस लगाकर दर्शकों को प्रभावित किया। लग रहा था केरल की यह जोड़ी तेजी से आगे रन बनाएं तभी कामिल 25रनों के स्कोर पर आऊट हो गये। उन्हें नमन तिवारी ने शिवम के द्वारा कैच आउट कराया। इमरान का साथ देने के लिये गोविंद देव मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संवारना आरंभ किया। अर्धशतक से एक रन दूर इमरान शिवम की एक गेंद पर गच्चा खा बैठे गेंद उनके सीधे पैड परलगी।जिस पर  अंपायर को आउट देने में कोई परेशानी नहीं हुई इसके बाद इमरान भी 72 महत्वपूर्ण रन जोडकर पवेलियन लौट गये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक केरल की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना सक ी। अभी उसे यूपी की बराबरी करने के लिये 140 रनों की दरकार है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts