यूनिसेफ ने नियमित टीकाकरण पर धर्म गुरुओं को किया जागरूक

मुजफ्फरनगर, 14 नवंबर 2022। जिला पंचायत सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहेवियर) झिझक /उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के संदर्भ में सोमवार को ज़िले के सभी धर्म गुरुओं, प्रभावशाली व सहयोगी व्यक्तियों की एक बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया की अध्यक्षता में हुआ।  बैठक मेंमुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप भागिया एवं डीएमसी, तरन्नुम एसएम नेट यूनिसेफ ने 12 जानलेवा बीमारियों जैसे टी.वी.,हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त ,खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार से बचने के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि नियमित टीकाकरण न कराने से बच्चे इन बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया - अच्छी सेहत के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, इसलिए टीककारण पर ध्यान दें और शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया लोगों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक व समझदार होने की जरूरत है। बच्चों की सेहतमंद जिंदगी के लिये संपूर्ण टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण को लेकर मामूली चूक भविष्य में गंभीर रोग का कारण बन सकती है। इसलिए संपूर्ण टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है।

यूनिसेफ के मंडल अधिकारी हरेंद्र पंवार ने टीकाकरण से झिझक उदासीन परिवारों के ब्लॉक वाइज नम्बर (शाहपुर 33, मोरना 230, पुरकाजी 129 मेघा खेड़ी 319 मुजफ्फरनगर अर्बन 118 मुजफ्फरनगर जनपद 829) भी साझा किये और लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा टीकाकरण कराकर हम बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं।

बैठक में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ अरविंद पंवार, डॉ. गीतांजलि, शहर काज़ी हाजी तनवीर आलम साहब, असद रजा हुसैनी, मोहम्मद शाहनवाज हज कमेटी, इसरार खान, असद फारूकी , एस एमओ डॉ. ईशा गोयल, कोर पीसीआई विनोद शर्मा, ब्लॉक समन्वयक रोजी प्रवीण मुजम्मिल खान , रिफाकत अली, संदीप सिंह, रुबीना  और सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts