कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का 25 को होगा उद्घाटन

 सांसद राजेंद्र अग्रवाल ,मंडलायुक्त  सेल्वा  कुमारी जे की अध्यक्षता में होगा शुभारंभ

मेरठ । इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गयी है। केंद्र सरकार की योजना खेला इंडिया के तहत कैलाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में  तैयार हुआ एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का शुभारंभ आगामी 25 नवम्बर को होने जा रहा है। 5.39 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए मैदान से मेरठ मे फिर से हॉकी के दिन लौटने की उम्मीद जग गई है।



  क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया एस्ट्रोटर्फ  का कार्य वर्ष २०१८ जून में आरंभ किया गया था। जिसे १६ नवम्बर को कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. :यूपीपीसीएल मेरठ की इकाई ने स्टेडियम को हैंडओवर कर दिया है। जिसके बाद से मैदान की स्प्रिंकलर की टेस्टिंग की जा रही थी। जिसका विधिवत शुभारंभ आगामी २५ नवम्बर को सांसद राजेंद्र अग्रवाल , मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा , सीडीओ शंशाक चौधरी की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया टेस्टिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई दी है।



 फरवरी में होगी नेशनल प्रतियोगिता
 आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान तैयार होने के बाद मैदान पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया अगले साल फरवरी माह में नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी योजना बनायी जा रही है।
 मेरठ के हॉकी खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का गौरव
 क्रिकेट के साथ हॉकी में मेरठ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढाया है। एमपी सिंह, रोमियो जेम्स ,सैयद अली ,महेन्द्र वोहरा, सुबोध खांडेकर ,गुरविन्द्र सिंह ,गुलाम सरवर, अनवर ,सचिन खत्री, अमित सैनी, रियाजुददीन , समीर शर्मा, प्रमोद बाटला,चुन्नु भंडारी ,शैलेंद्र सिंह, सुजीत कुमार, परविन्द्र नगेन्द्र सिंह वंदना कटारिया, ममता यादव , अन्नु मीणा, शिखा शर्मा सौनम भारद्वाज , आदि नाम है। उन्होंने मेरठ का ही नहीं वरन देश का नाम रोशन किया है। इतना नहीं कई हॉकी खिलाड़ी अब बतौर रैफरी व कोच की भूमिका निभा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts