DM व SSP ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा


प्लास्टिक फ्री हो गंगा मेले का आयोजन, लोगो को करें जागरूक-जिलाधिकारी

मखदूमपुर गंगा मेले में सुरक्षा के किये जाये पर्याप्त प्रबंध-दीपक मीणा

मेरठ  । जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले के अंतर्गत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। मेला मैप चार्ट का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन करते हुये निर्देशित किया गया कि मैपिंग के अनुसार दुकानों का आवंटन किया जाये। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मेले में दुकानों का आवंटन निःशुल्क किया जाता रहा है उसी के अनुरूप इस बार भी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
 
अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला स्थल की पूर्णतः साफ-सफाई, कचरा निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर दुकानदार से वार्ता करते हुए मेले को प्लास्टिक फ्री आयोजन कराये जाने का प्रयास किया जाये। इस संबंध में दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को प्लास्टिक की किसी भी वस्तु का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया जाये तथा श्रद्धालुओं के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये जायें। मेला स्थल पर ऐसे असामाजिक तत्व जो शांतिपूर्ण आयोजन में व्यवधान उत्पन्न करते है उन पर कड़ी नजर रखी जाये। गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओ को पूर्णतः सुनिश्चित कर लिया जायें।
 
लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि मेला स्थल तक वाहन आवागमन के दृष्टिगत सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य आदि तुरंत सुनिश्चित करें। स्नान घाट पर पीएसी कैंप की मांग किये जाने के दृष्टिगत एसपी देहात को निर्देशित किया गया कि आवश्यक सुरक्षा कैंप लगाते हुए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जायें। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि मेला स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टेªनिंग कराते हुये स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाना सुनिश्चित करें तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसपी देहात केशव कुमार, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts