शोर मचा छात्रा के अपहरण का मामला पति -पत्नी विवाद का निकला

 बुलंदशहर से छात्रा को लेकर पुलिस हुई रवाना
 

मेरठ।  गुरुवार सुबह 12 साल की छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में अफरा तफरी मच गई। यह सूचना छात्रा की मां की तरफ से पुलिस को दी गई। जिसके बाद 2 थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। कैंट सीओ रूपाली चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंची। जिस कार से छात्रा को ले जाने की बात कही, वह कार हापुड़ से बुलंदशहर की तरफ  ट्रेस की गई। बाद में पता चला की छात्रा अपने पिता के साथ है।

बुलंदशहर के फाजलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति मेरठ के रेलवे रोड के पास रह रहे हैं। उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। दंपती की 12 साल की बेटी मेरठ में एक कॉलेज में कक्षा 6 की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार को पुलिस को सूचना दी गई कि छात्रा को कुछ लोग कार में डालकर ले गये। पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर पुलिस को अलर्ट किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर आये पूरे मामले में 40 साल के पड़ोसी राकेश ने पुलिस को बताया कि यह अपहरण नहीं है। छात्रा का अपने मां और पिता का आपस में विवाद है। शायद छात्रा पिता के साथ हो। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के पिता से मोबाइल पर बात की। पिता ने बताया कि बेटी मेरे साथ हैं मै लाया हूं। मेरठ पुलिस के अधिकारियों ने मूल गांव फाजलपुर में बुलंदशहर पुलिस को भेजा। जहां छात्रा को मेरठ लाया जा रहा है। सीओ कैंट रूपाली चौधरी ने बताया कि छात्रा के अपहरण की गलत सूचना दी गई। दंपती में आपसी विवाद चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts