काटे गये कनेक्शनों की आकस्मिक चेकिंग की जाए: एमडी विद्युत

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा बकाया राशि वसूलने के लिए 10 किलोवॉट एवं अधिक भार वाले उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश प्रबंधन द्वारा दिये गये हैं। समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया गया है कि 10 किलोवॉट एवं अधिक भार के ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जिनके द्वारा बकाया बिल जमा नहीं किया गया है, उनसे शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये। प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 14 जनपदों में 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन बिजलीघरों पर विद्युत संग्रह कैम्प आयोजित किये जा रहे हंै। प्रबंधन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शनों की आकस्मिक चेकिंग की जाये। बकायेदार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करना दंडनीय अपराध है। प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए अपने विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल कराना सुनिश्चित करें। डिस्कॉम द्वारा नजदीकी बिजलीघर में विद्युत संग्रह कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उपभोक्ता अपना बिजली का बिल, बिजलीघरों पर आयोजित विद्युत संग्रह कैम्प, जनसुविधा केन्द्रों अथवा आॅनलाईन जमा करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts