करन पब्लिक स्कूल व करन एकडेमी रेड ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

 मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सब जूनियर वर्ग में करन पब्लिक स्कूल व करन एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को खेले गये मैचो में दोनों टीमों ने विरोधी टीमों को हराया।
पहला क्वार्टर फाइनल मैच करन पब्लिक स्कूल बनाम जेएमएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें खेलते हुए 20 ओवर के मैच में तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। जेएसएम हापुड़ की टीम 18. 02  ओवर    में 130 रन ही बना सकी। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला  करन एकेडमी रेड बनाम ब्लू के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करन ब्लू की टीम ने 17.5ओवर में 125 रनों को टारगेट करन रेड को रखा। करन रेड ने 8 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts