आईआईएमटी विवि के शिक्षक सुमित कुमार को मिला एलआईबी चंपारण रत्न सम्मान

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुमित कुमार को एलआईबी चंपारण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है के शिक्षक सुमित कुमार न केवल पर अपनी कुशल शिक्षण पद्धति बल्कि कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिये जाने जाते हैं।
‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ संस्था के पश्चिम चंपारण चैप्टर द्वारा बेतिया के केआर उच्च विद्यालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि गृह विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव आईजी आईपीएस विकास वैभव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षक मैथमेटिक्स बाय सुमित सर (गोल्ड मेडलिस्ट) के नाम से जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुमित कुमार जो पश्चिम चंपारण चनपटिया बरोहिया ग्राम निवासी निवासी गौरीशंकर ठाकुर जी एवं आभा देवी जी के सुपुत्र हैं को सम्मानित किया गया। सुमित कुमार को सकारात्मकता के साथ शिक्षा, समता व उधमिता का समाज में प्रचार करने एवं अपने सामर्थ्य अनुसार निस्वार्थ सामाजिक योगदान समर्पित करने हेतु आईपीएस विकास वैभव जी के द्वारा ‘एलआईबी चंपारण रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विकास वैभव  के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण रजनीकांत प्रवीण एवं जीएमसीएच अधीक्षक प्रमोद तिवारी जी शामिल हुए। शिक्षक सुमित कुमार को इससे पहले भी शिक्षा एवमं सामाजिक कार्यों हेतु अनेक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts