प्रेम प्रसंग के चलते की गई दीपक की हत्या
बेटी को प्रेमी से बात करते हुए देख लिया था इसलिए उतार दिया मौत के घाटघटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिला कटा हुआ सिर
मेरठ। आखिरकार पुलिस ने थाना परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में दीपक की हुई हत्या के सिर को बरामद कर ही लिया। सिर घटना स्थल से
दूसरे खेत में रविवार देर रात गन्ने पुलिस ने बरामद कर लिया। जहां शव मिला उससे 50 मीटर की दूरी पर सिर भी बरामद कर लिया। सिर सीमेंट के खाली बोरे में रखा था। हत्यारोपी पिता ने दीपक को अपनी बेटी से बात करते हुए देख लिया था। योजना बंद तरीके से साथी के मिलकर फैमीद नट ने अपने साथी के मिलकर दीपक की हत्या कर दी थी।
पुलिस का कहना कि खजुरी के फैमीद की शादीशुदा बेटी से दीपक को बात करते हुए देख लिया था। इससे पहले परिजन और ग्रामीण लगातार सिर बरामद करने और घटना के खुलासे के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस खुलासे को लेकर पिछले 5 दिन में 2 बार सड़क जाम कर चुके हैं।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी दीपक त्यागी 20 साल 26 सितंबर को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। 27 सितंबर को दीपक का शव गांव के जंगल में शव मिला। शव का सिर नहीं था। पुलिस ने शव बरामद करने के लिए सुना खजूरी गांव के जंगल में छानबीन की, लेकिन सिर बरामद नहीं हो सका। 28 सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 4 टीम गठित की थी। एसपी देहात केशव कुमार और एसपी क्राइम अनित कुमार घटना के खुलासे के लिए लगे थे। पुलिस ने बढ़ला गांव के मुस्लिम समुदाय के युवक को भी हिरासत में लिया है। इसके अलावा 3 अन्य युवक भी पुलिस की हिरासत में लेकर पूछताछ की।एसओजी कार्यालय में पुलिस पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। इस आधार पर पुलिस ने फैमीद और इसके दोस्त आसिफ को उठा लिया।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया दीपक का गांव की ही नट बिरादरी की एक युवती नरगिस से अवैध संबंध हो गये। 20 साल युवती विवाहित है। जो ज्यादातर अपने मायके में ही रहती है। पहले युवती खाना मांगती थी और लोहे का सामान बेचती थी। इस दौरान गांव में जाती थी। तब उसकी दोस्ती दीपक से हो गई। जिसके बाद दोनों में नजदीकी हो गई।नरगिस के पिता फैमीद ने अपनी बेटी और दीपक को बात करते हुए देख लिया था। जिसके बाद फैमीद ने अपने दोस्त आसिफ के साथ मिलकर दीपक के हत्या का प्लान बनाया। जब दीपक गांव से बाहर निकला तो जंगल में तलवार से सिर काटकर उसकी हत्या कर दी।
मोबाइल की सीडीआर से पुलिस को मिले अहम सुराग
पुलिस को रंजिश में कोई ठोस क्लू हत्या से संबंधित नहीं मिले। ऐसे में पुलिस प्रेम.प्रसंग को लेकर जांच कर रही थी। दीपक के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर भी पुलिस की जांच आगे बढ़ी। पुलिस को एक नंबर संदिग्ध मिला है।




No comments:
Post a Comment