गैस चैंबर बनी दिल्ली, निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिवाली के बाद से दिल्ली में पॉल्यूशन की समस्या बढ़ गई है। हवा जहरीली होने के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो गया है।
प्रदूषण की खराब स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया। प्रतिबंधों में राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो रेल सहित अन्य आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है।
ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने से जरूरी परियोजनाओं को छोड़कर एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है। गैर-प्रदूषणकारी गतिविधियाँ जैसे प्लंबिंग, बढ़ईगीरी, आंतरिक सजावट और विद्युत कार्य आदि शामिल हैं। इसके अलावा ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर और एनसीआर में खनन और संबंधित गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts