आयुर्वेद की उपयोगिता पर भाषण प्रतियोगिता


मऊ (विजय उपाध्याय)। आयुर्वेद को जनभागीदारी, जनसंदेश व जनआंदोलन बनाने के लिए मऊ जनपद क़े अलग अलग विद्यालयों क़े कक्षा 9 -12 स्तर तक क़े विद्यार्थियों क़े बीच "दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जयराम यादव क़े निर्देशन में "बापू आयर्वेदिक मेडिकल  कॉलेज" कोपागंज में आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल द्वारा सोनीधापा खंडेलवाल बालिका विद्यालय की ग्यारहवीं की छात्रा रूचि त्रिपाठी को प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज मऊ क़े बारहवीं के छात्र नितीश पाण्डेय को द्वितीय तथा रामलगन इंटर कॉलेज की नौवीं की छात्रा अपराजिता मिश्रा को तृतीय स्थान हेतु चुना गया और विजेताओं को 17 अक्टूबर को मण्डल स्तर की आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके साथ ही डीएवी क़े ही दो अन्य छात्रों विशाल पाण्डेय व कुशाल कुमार को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में प्रतिभागियों व आगन्तुकों हेतु अष्टांग आयुर्वेद व अष्टांग योग पर चर्चा करते हुए सूक्ष्म योग भी कराया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा, प्रोफेसर डॉ. जयप्रकाश दुबे, वरिष्ठ वैद्य डॉ. अनिल राय, बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज क़े डायरेक्टर मनीष राय, डॉ. जयराम यादव, डॉ. अच्छेलाल, लिपिक रामानंद सिंह, योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता, अजित सिंह क़े अलावा शिक्षक गणों में ऋचा त्रिपाठी, शरद पाण्डेय, मनीष आर्य, एस. पी. सिंह, बृजकिशोर यादव, रामकरण यादव आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts