सड़क सुरक्षा में सीएम योगी ने मांगा सबका सहयोग

- कहा-जनहानि रोकने में सामूहिक प्रयास की जरूरत
कानपुर (कुशाग्र दीक्षित)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके जनहानि को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। इसके लिए आमजन, सरकार और मीडिया को आगे आना होगा। स्कूल कालेजों और संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। जो वाहन जिस कार्य के लिए हैं, उनका इस्तेमाल उसके लिए ही किया जाए। कानपुर के घाटमपुर में हुए हादसे में 26 महिलाओं व बच्चों तथा चकेरी में हाईवे पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने दुख जताया। एलएलआर अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर हाल जाना और अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए।
सीएम योगी का हेलीकाप्टर रविवार की दोपहर 12:58 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा और वह यहां से सीधे एलएलआर अस्पताल पहुंचे। सीएम ने एलएलआर हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती घायलों से मुलाकात की। पीड़ितों से उन्होंने शोक संवेदना भी व्यक्त की। बोले, घबराएं मत। दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है।
इमरजेंसी वार्ड से बाहर आने के बाद सीएम पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अस्पताल में भर्ती साढ़ के कोरथा और चकेरी के अहिरवां में सुबह हुई दुर्घटना के घायल और उनके परिजनों से मिला हूं। दोनों घटनाओं के सभी मृतकों को राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए गए हैं। कहा, घायलों का इलाज तत्परता से किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर कार्यक्रम चलाए हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत सभी महत्वपूर्ण लोगों की संवेदनाओं के बारे में भी बताया। पीएम रिलीफ फंड से मिली मदद की जानकारी दी। कहा, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ितों को मदद राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। सभी घटनाएं दुखद हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार की संवदेना है। उन्होंने मीडिया से भी अपील की सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना डीजीपी डीएस चौहान और प्रमख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

- ड्योढ़ी घाट पर हुआ 26 शवों का अंतिम संस्कार
- पीड़ितों को सीएम ने बंधाया ढांढस

कानपुर। साढ़ थानाक्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 मौतों के बाद शनिवार पूरी रात शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद रविवार सुबह कोरथा गांव पहुंचाए गए। जिलाधिकारी के अनुरोध के बाद परिवार वालों ने सहमति दी तो एंबुलेंस से सभी शव ड्योढ़ी घाट पर लाए गए। यहां रामशंकर ने सबसे पहले पत्नी रानी का अंतिम संस्कार किया तो मौजूद लोगों की आखें नम हो गईं। बलरामपुर दौरा रद करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री अजीत पाल, राकेश सचान समेत भाजपा नेता और उनके साथ डीजीपी डीएस चौहान और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts