वंदे भारत ट्रेन का चक्का हुआ जाम
चार घंटे बाधित रहा दिल्ली हावड़ा रेल रूटबुलंदशहर। वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण खराब हो गई आज सुबह दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत ट्रेन इमरजेंसी ब्रेक अचानक लगे जिससे यात्रियों को बड़ा झटका लगा और दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित जनपद बुलंदशहर के बेर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई जिसके बाद खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रभारी को और रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई।
बाकायदा सपोर्ट इन ट्रेन के इंजन को रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को खुर्जा जंक्शन स्टेशन पहुंचाया गया वहां से सभी यात्रियों को सकुशल उतार कर दिल्ली से मंगवाई गई शताब्दी एक्सप्रेस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कराया गया। दिल्ली हावड़ा रेल रूट वंदे मातरम ट्रेन के खराब होने के कारण लगभग तीन-चार घंटे बाधित रहा। किसी भी तरह की सवारी की हताहत होने व घायल होने की खबर नहीं। टेक्निकल स्टाफ ने खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन के ब्रेक ठीक करने का प्रयास किया मगर अभी तक ट्रेन ठीक नहीं हुई है रेलवे विभाग के एसएसई वीके मीना ने बताया कि मोटर होने से अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगे यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया सभी यात्री सुरक्षित है ट्रेन को वापस खुर्जा जंक्शन से दिल्ली भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।


No comments:
Post a Comment