गुजरात तट से पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट
350 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 गिरफ्तारअहमदाबाद (एजेंसी)।
भारतीय तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस ने आज अल सुबह गुजरात तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है। बोट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।
आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बोट 'अल साकार' के चालक दल के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के समीप की गई। इस बोट को जाखू तट पर लाया जा रहा है। मामले की आगे जांच जारी है।
पाकिस्तान बोट और मादक पदार्थ जब्त करने की यह इस साल की छठी कार्रवाई है, जबकि एक माह से कम समय में दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी।


No comments:
Post a Comment