जिम में घुसकर चोरी, विरोध करने पर दंपत्ति के साथ मारपीट
मेरठ। मुस्कान पत्नी गौरव ने बताया, उसके पति का एक जिम दिल्ली चुगी पर स्थित है। गत 17 अक्टूबर की सुबह वह जिम में थी, तभी विशाल पुत्र विनोद कुमार, विनय पुत्र विनोद कुमार, विनोद कुमार, अभय बंसल, अक्षय निवासीगण भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी आए। इनके साथ लगभग 10-12 युवक और थे। सभी युवकों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसके साथ अश्लील हरकतें की। उसके पति जिम में आए तो उनहोंने उनके साथ भी मारपीट की। जिम में रखा सामान भी तोड़ दिया। जिम में रखे 50 हजार रुपये भी चुरा लिए। एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।


No comments:
Post a Comment