जिम से लौट रहे तीन युवकों पर भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर किया जानलेवा हमला
बागपत। बागपत में भाजपा नेता ने दर्जनों साथियों संग मिलकर जिम से लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। पीड़ित स्वजन ने कोतवाली पर आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इंटरनेट मीडिया पर हमले की वीडियो वायरल हो रही है।
बागपत शहर के देशराज मोहल्ला निवासी रामकुमार ने गुरुवार को बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को भतीजे सोनू के साथ भाजपा नेता के साथ पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। गणमान्य लोगों द्वारा दोनों के बीच समझौता कर दिया था। बुधवार की शाम करीब सात बजे बेटा अनमोल, भतीजे अजय व विजय तीनों बर्फ खाने के पास जिम करने के लिए गए थे। जिम से वापस लौटते समय भाजपा नेता ने दर्जनों साथियों संग मिलकर उनपर गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे, लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई
इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। युवकों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रात करीब दस बजे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित स्वजन ने कोतवाली पहुंचकर 13 नामजद व अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं किसी युवक ने अपने फोन से घटना की वीडियो बनाई। जो बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। उधर, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment