छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
बछरावां,रायबरेली।थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर गांव में मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर जोरदार वार कर दिया ।जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जानकारी के अनुसार हसनपुर गांव का रहने गोपीचंद पुत्र शिवहर्ष 48 वर्ष गांव में ही किराने की दुकान चलाता था ।रोज की तरह गोपीचंद ने सुबह सुबह दुकान खोल कर दुकानदारी कर रहा था तभी उसका छोटा भाई महाराज दीन दुकान पर पहुंचा और किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते छोटे भाई ने लोहे के बाट से गोपीचंद के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जिससे गोपीचंद जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही समय में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके का फायदा उठाकर छोटा भाई घटनास्थल से फरार हो गया ।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी ।थाना अध्यक्ष जगदीश यादव द्वारा हत्या के आरोपी महाराजदीन को गांव से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि महाराज दीन पर 20 वर्ष पूर्व चाकू से गोदकर हत्या का आरोपी था जिसे न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा भी मिली ।आरोपी 3 वर्ष पूर्व जेल से रिहा हुआ था जो कि गांव में इधर उधर घूमा करता था ।इस संबंध में थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा ।


No comments:
Post a Comment