गेम चेंजर व कैनालाइट ने जीते अपने -अपने मैच जीते 

 मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे फर्स्ट लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को दो मैच खेले गए। गेज चेंजर व कैनालाइट  ने अपने -अपने मैच जीत कर स्थिति को मजबूत किया। 

 पहला मैच गेम चेंजर क्रिकेट क्लब बनाम मेरठ धुरंधर के बीच खेला गया, गेम  चेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर मेरठ धुरंधर को 258 रनों का लक्ष्य दिया, राघव भाटी ने शतक लगाते हुए 113 सुधांशु 38 पंकज 37 व शिवकुमार ने 26 रन बनाए, मेरठ धुरंधर के गेंदबाज, बलदेव दो व अनूप ने एक विकेट लिया। 258 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ धुरंधर की टीम 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 180 रन ही बना सकी। विजय 44 बलदेव 38 व विकास ने 35 रन बनाए। गेम चेंजर के गेंदबाज,नीरज ने घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट लिए गौरव दो व रविंदर अमित ने एक.एक विकेट लिया। गेम चेंजर ने यह  मैच 77 रनों से जीत लिया।  मैच के मैन ऑफ द मैच राघव वाटी बेस्ट बॉलर नीरज त्यागी बेस्ट बैट्समैन विजय व बेस्ट फील्डर रहे। गौरव को नीरज व  कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

  दूसरा मैच कैना राइट्स व एक्सपेंसिव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया एक्सपेंसिव क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कैनाराइट्स को 193 रनों का लक्ष्य दिया। तुषार वर्मा 65 यश सोंधी 55 व सचिन ने 12 रन बनाए। कैना राइट्स के गेंदबाज आमिर 3 रजत दो व नितेश हिमांशु ने एक.एक विकेट लिये।  193 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए कैनालाइट की टीम 22.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। रजत 70 आमिर 35 व? दिव्य ने 25 रन बनाएं, एक्सपेंसिंव के गेंदबाज रईस 3 भव्य दो व सचिन ने 1 विकेट लिया। मैच को कैनाराइट्स ने 4 विक्टो से जीत लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच रजत बेस्ट बैट्समैन तुषार बेस्ट बॉलर आमिर व बेस्ट फील्डर रहे काव्य को नितेश व कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts