दीपक हत्याकांड: नौ अक्टूबर को खजूरी में होगी महापंचायत

मेरठ। कमिश्नरी पार्क में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के तहत चल रहा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने में गांव खजूरी में हुई दीपक त्यागी की निर्मम और वीभत्स हत्या पर दो मिनट का मौन रखा और गायत्री मंत्रों का जाप कर ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
इस दौरान त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने दीपक हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, परिवार के सदस्य को योगदान और सरकारी नौकरी दिलाने व क्षति पूर्ति हेतु एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने आदि मांगों को पूरा करने की मांग रखी। त्यागी समाज के कुलदीप त्यागी ने 9 अक्टूबर को गांव खजूरी में दीपक त्यागी हत्याकांड को लेकर होने वाली सर्वसमाज की महापंचायत और शोक सभा में सभी से पहुंचने की अपील की। साथ ही शासन और प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी कि महापंचायत से पहले सभी मांगे पूरी करें। शोक सभा में राजेन्द्र त्यागी, महेंद्र त्यागी, नवीन त्यागी, रविन्द्र ध्यानी, सुशील यादव, हिमान्शु त्यागी, राजेश त्यागी, इंद्र मुनि त्यागी, शशांक त्यागी, बृजेश त्यागी, मनोज त्यागी, देवदत्त त्यागी, अंकुर त्यागी, जियानंद आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts