हिस्ट्रीशीटर साजिद पुलिस मुठभेड़ में घायल
मेरठ में टॉप - 5 गौतस्कर लिस्ट में शामिल है साजिद
10 मुकदमों में चल रहा था फरार
मेरठ। टॉप- 5 गौतस्कर साजिद पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। इस कुख्यात की तलाश में लंबे समय से फलावदा पुलिस और एसओजी पड़ी हुई थी। कुख्यात ने पुलिस पर भागते हुए फायरिंग की। जिसमें एक सिपाही बाल बाल बच गया। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में कुख्यात के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल को मवाना में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। साजिद पर अलग अलग थानो में गौकशी और गैंगस्टर के 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिस पर पुलिस 25 हजार का इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही थी।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि फलावदा थाना क्षेत्र के नंगला हरेरू निवासी साजिद पुत्र मोहम्मद वाहिद पर अलग अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। जो गैंगस्टर और गोवध अधिनियम के मुकदमाे में फरार चल रहा था। बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बहजाजदा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। पुलिस ने बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बाइक जमीन पर फेंककर तमंचे से फायर कर दिया और ईंख के खेत में भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई।
एसपी देहात ने बताया कि साजिद गिरोह बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में गोवध करता था। जो फलावदा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो बाइक बरामद की गई है उसकी जांच की जा रही है। बाइक चोरी की बताई जा रही है जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं मिली है। साजिद से पूछताछ के बाद गैंग में जो अन्य अपराधी शामिल हैं उनकी भी तलाश की जा रही है। साजिद की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।


No comments:
Post a Comment