करवा चौथ आज

 देर रात तक बाजारों में रही रौनक
राजस्थानी डिजाइनर छलनी मांग सबसे अधिक ,ब्यूटी पार्लर में लगी वेटिंग का बोर्ड
मेरठ। आज मेरठ समेत पूरे देश में करवा चौथ मनाया जाएगा। कोरोना काल के बाद पहले करवा चौथ पर बाजारों महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भीड़ दिखाई दी। शहर के अधिक ब्यूटी पार्लर में वेटिंग लिस्ट लग गयी है।
 बता दें  पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते करवा चौथ पर बाजार में वो रौनक नहीं थी। लेकिन इस बार करवा चौथ के एक सप्ताह पहले से ही बाजार गुलजार हैं। मेरठ के सभी प्रमुख बाजारों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है। ब्यूटी पार्लर और कपड़ों की दुकानों पर दस दिन पहले ही महिलाओं ने अपनी डिमांड बता दी है। बुधवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार में सुबह से ही भारी भीड़ देखी  गयी । बाजार में इस बार आधुनिक डिजाइन के करवा और छलनी आई हुई है। बाजार में इस बार मीनाकारी करवे और राजस्थानी डिजाइन में सजी छलनी की धूम हैं। मीनाकारी करवे जहां बाजार में 50 रुपये से ३५० रुपये तक कीमत में बिक रहे हैं। वहीं छलनी की कीमत भी 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। लोग अपनी जेब और हैसियत के हिसाब से करवे और छलनी की खरीदारी कर रहे हैं। नवयुगल दंपति में मीनाकारी करवे और राजस्थानी डिजाइन में सजी छलनी की अधिक डिमांड है। शहर के ब्यूटी पार्लर में इस समय वेटिंग की लिस्ट लग गयी है। गली मोहल्लों में खुले ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की काफी भीड़ रही । शहर के कुछ होटलों में महिलाओं के मेकअप करने के लिये बाहर से ब्यूटीशियन को बुला रखा है।    

No comments:

Post a Comment

Popular Posts