महिला के साथ हुई मारपीट के बाद हंगामा
मेरठ । महिला के साथ हुई मारपीट के बाद हंगामाके तान्या ऑटोमोबाइल कम्पनी के कर्मचारी ने कार चलाते समय साइड लगने से दो पहिया चालक से टक्कर हो गई जिसके बाद उल्टा कार चालक ने बाइक सवार युवक से शराब के नशे में अभद्रता ओर गालीगलौज करनी शुरू कर दी।
जिसके बाद हंगामा इतना बड़ा की तान्या कम्पनी के कर्मचारी ने महिला को लोहे के रॉड से हमला कर दिया गनीमत ये रही कि महिला के रॉड हाथ पर छुती हुई निकल गई। फिर क्या था महिला से मारपीट देख हंगामा बढ़ गया और लोग तान्या ऑटोमोबाइल के सामने इकट्ठा होने लगे।
इतना होने के बाद भी शोरूम के कर्मचारियों ने लोगो के साथ धक्का मुक्की की ओर तान्या ऑटोमोबाइल से बाहर निकलने लगे मामले को बढ़ता देख सूचना मिलते ही थाना नोचन्दी कि पुलिस ने मामले को शांत करना चाहा तो लोग कर्मचारी से माफी मांगने को लेकर अड़े रहे जिसके चलते भाजपा के नेता भी वहां पहुच गए और महिला से अभद्रता के लिये पुलिस से भी नोकझोंक होने लगी काफी देर बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार चालक कर्मचारी को थाने ले गई ओर पूछताछ शुरू कर दी।


No comments:
Post a Comment