पंखे से लटका मिला लिंगायत संत का शव

सुसाइड नोट में लगाया उत्पीड़न का आरोप
रामनगर (एजेंसी)। कर्नाटक के रामनगर में लिंगायत संत की मौत का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि कंचुगल बंदेमठ के एक लिंगायत संत अपने मठ में मृत पाए गए हैं। संत की मौत की किस वजह से हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि संत को ब्लैकमेल किया जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कुदुर पुलिस ने जानकारी दी कि संत का शव मठ के पूजाघर में मिला है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया है। मृतक संत का नाम बसवलिंगेश्वर स्वामी था और वह कंचुगल मठ के प्रमुख संत थे। पुलिस स्वामी के पुराने रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस को संत का शव पंखे पर लगे फंदे से लटका मिला है।
पुलिस को संत के शव के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि सुसाइड पेज में उन्होंने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट से ये भी पता चलता है कि कुछ लोग संत को मठ से हटाना चाह रहे थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts