प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक आज

-          दिवाली के चलते इस बार 25 तारीख को नहीं हो सका था क्लीनिक का आयोजन

-          गढ़, हापुड़ और धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होगी निशुल्क प्रसव पूर्व जांच

हापुड़, 27 अक्टूबर, 2022। इस बार दिवाली की छुट्टियों के चलते प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन 25 तारीख के बजाय 28 तारीख को होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया त्यौहार के चलते शासन स्तर से इस बार सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक की तिथि बदल दी गई है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर हर माह की नौ तारीख को प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) की पहचान की जाती है। प्रसव में किसी प्रकार की जटिलता होने पर 25 तारीख को एफआरयू स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित क्लीनिक में महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में जांच की जाती है और एचआरपी प्रबंधन का प्रयास किया जाता है।

सीएमओ डा. त्यागी ने बताया जनपद में गढ़, हापुड़ और धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) के रूप में काम कर रहे हैं। 2016 में शुरू हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को विस्तार देते हुए शासन के आदेश पर अप्रैल, 2022 से ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन शुरू किया गया है ताकि प्रसव पूर्व जांच के दौरान जटिलता सामने आने पर हर गर्भवती को विशेषज्ञ राय और न्यूनतम पैकेज उपलब्ध कराया जा सके। सरकार ने यह निर्णय मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक के जरिए गर्भवती को नि:शुल्क रक्त जांच, रक्तचाप जांच, पेशाब जांच, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। 

एसीएमओ (आरसीएच) डा. प्रवीण शर्मा ने बताया गर्भवती को गर्भ के चार माह बाद निशुल्क प्रसव पूर्व जांच कराने के लिए आशा कार्यकर्ता गर्भवती को प्रेरित करती है और उच्च जोखिम वाली गर्भवती की तीन अतिरिक्त एएनसी कराने पर आशा प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की हकदार हो जाती है। हर विजिट पर आशा को सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती है। सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बाद प्रसूता की देखभाल के लिए आशा को पांच सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts