पोषाहार पाकर खिले टीबी मरीजों के चेहरे

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वीरीना फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को वितरित किया पोषाहार
 मेरठ, 08 अक्टूबर। प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं । इसी क्रम में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा में  वीरीना फाउंडेशन ने टीबी से ग्रसित मरीजों को पोषाहार वितरित किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल व डा. एके हांडा व क्षय रोग अधिकारी डा. शेखर त्यागी ने टीबी मरीजों को पोषाहार प्रदान किया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारियों ने टीबी मरीजों को नियमित दवा सेवन की सलाह दी।
 टीबी मरीजों को पोषाहार प्रदान करते हुए डा. अनिल कुमार ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। इसका उपचार संभव है। उन्होंने कहा - टीबी के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच जरूर कराएँ । टीबी की जाँच और उपचार पूरी तरह से निशुल्क है। इलाज के दौरान टीबी रोगी के खाते में प्रतिमाह 500 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने मरीजों से कहा कि पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद वह टीबी चैम्पियन बनकर दूसरे मरीजों के मददगार बनें ।
 फफूंडा निवासी नजमा को चार माह पूर्व टीबी के लक्षण दिखाई दिए थे। सीएचसी खरखौदा में जाँच कराने पर टीबी की पुष्टि हुई । लगातार दवा के सेवन से काफी आराम है।
 लौटी निवासी आफसा का कहना था कि तीन माह पूर्व उसे लगातार बुखार आ रहा था, जिस पर सीएचसी खरखौदा में जांच करायी तो टीबी की पुष्टि हुई। वह तभी से लगातार विभाग से मिली दवा का सेवन कर रही है। मुंडाली  निवासी जेबा ने बताया - दो माह पूर्व उसे लगातार खांसी आ रही थी। जांच कराने पर पता चला टीबी है । बिना घबराए तब से लगातार दवा का सेवन कर रही हूँ और आराम है ।
 वीरीना फाउंडेशन के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया - उनकी संस्था नारी सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है। संस्था की ओर से अभी तक 36 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। उनमें से 21 टीबी मरीज ठीक होने की कगार पर हैं । स्वस्थ होने वाले मरीज अब टीबी के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं । उन्होंने बताया - संस्था की ओर से लगातार घर घर  जाकर टीबी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संस्था ने सर्वे के दौरान कई ऐसे मरीजों की तलाश की जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई दिये , उनको जांच के लिये जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज भेजा गया । 

01

No comments:

Post a Comment

Popular Posts