देश में की गई नोटबंदी का मामला
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र और आरबीआई दाखिल करेंगे हलफनामाकोर्ट में 9 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
नई दिल्ली (एजेंसी)।
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को नोटबंदी मामले पर सुनवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट 500 और 1000 का नोट बंद करने के सरकार के निर्णय और प्रक्रिया पर विचार करेगा। कोर्ट ने केन्द्र सरकार और रिजर्व बैंक आफ इंडिया से नोटबंदी के मामले में समग्र हलफनामा दाखिल करने को कहा है। इसके लिए केंद्र व रिजर्व बैंक ने समय की मांग की। अब मामले में 9 नवंबर को सुनवाई की जाएगी।
इस पूरी कार्यवाही की आज लाइव स्ट्रीमिंग की गई। वेबसाइट पर 'लाइव स्ट्रीमिंग' के लिए आइकन बना है जिसे क्लिक करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पूरी कार्रवाई देखी जा सकती है। इसके अलावा इसे यू ट्यूब पर भी देखा जा सकता है। कोर्ट में इसके खिलाफ कई याचिकाएं दायर हैं।
जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई की। बेंच में जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बीवी नागरत्ना हैं।
इससे पहले की सुनवाई में बेंच की ओर से सवाल किया गया था कि कहीं यह मामला अकेडमिक तो नहीं हो गया है। बता दें कि दिसंबर, 2016 के बाद से इस मामले में 59 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment