ज्ञानवापी मामला

 एएसआई डायरेक्टर ने दाखिल किया हलफनामा
अगली सुनवाई 30 नवंबर को

प्रयागराज।
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वेश्वर मंदिर विवाद मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। आर्कोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के डायरेक्टर की ओर से हलफनामा फाइल किया गया जिसे कोर्ट ने रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी है।
सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति प्रकाश पहाड़िया की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि 18 अक्टूबर 2022 के आदेश के अनुक्रम में ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक की ओर से हलफनामा फाइल किया जा रहा है। इसके साथ ही कोर्ट की ओर से एएसआई पर 10 हजार का लगाया गए हर्जाने की रकम लीगल सेल में  जमा करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts