देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना मामले

बीते 24 घंटे में आए 2529 केस, 12 की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले बढ़े हैं। आज यानि 6 अक्टूबर को देशभर में कोरोना महामारी के 2,529 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 5 अक्टूबर को 2,468 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,553 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 32,282 हो गए हैं। 5 अक्टूबर के मुकाबले एक्टिव मामलों में 1,036 की कमी आई है।
देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 4 हजार 463 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 4 करोड़ 40 लाख 43 हजार 436 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से अब तक 5 लाख 28 हजार 745 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.07 फीसद है। रिकवरी रेट 98.74 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.07 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.38 फीसद है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts