अब हैलो नहीं 'वंदे मातरमः एकनाथ शिंदे
सीएम ने महाराष्ट्र के सरकारी अधिकारियों को जारी किया निर्देशनई दिल्ली। (एजेंसी)।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, सभी सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल या टेलीफोन पर बात करने के दौरान सबसे पहले हैलो नही बल्कि वंदे मातरम बोलना अनिवार्य कर दिया है।
ये आदेश सरकारी कर्मचारियों के अलावा उन संस्थानों के कर्मचारियों के लिए भी है जो सरकार की ओर से जारी फंड पर चलते हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, नागरिकों या सरकारी अधिकारियों से टेलीफोन या मोबाइल फोन कॉल पर बात करते समय हैलो के बजाय वंदे मातरम का इस्तेमाल करें। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी जीआर में कहा गया है कि अधिकारी उनसे मिलने वाले आम लोगों से भी ऐसा करने के लिए जागरूकता पैदा करें। जीआर ने कहा, 'हैलो' शब्द पश्चिमी संस्कृति का शब्द है और केवल 'बिना किसी खास अर्थ के अभिवादन का तरीका है और इससे कोई स्नेह पैदा नहीं होता है।'
 

 
 

No comments:
Post a Comment