थाईलैंड में अंधाधुंध फायरिंग, 31 की मौत

बैंकॉक (एजेंसी)।
थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक बाल दिवस देखभाल केंद्र में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं। पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल थे। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए हैं।
थाईलैंड के एक प्री-स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 32 लोगों के मरने की खबर है। एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने प्री-स्कूल चाइल्ड डेकेयर सेंटर पर इस गोलीबारी को अंजाम दिया है। देश के उत्तर-पूर्व में नोंग बुआ लाम्फू में हुए हमले के बाद से बंदूकधारी फरार है। पुलिस ने जानकारी दी है कि हताहतों में बच्चे और वयस्क भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने बच्चों और वयस्कों पर गोलियां बरसाईं और चाकू से हमला किया और अब फरार है। हमले का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts