थाने की चोरी छिपे वीडियों बनाने वाला धरा गया
मेरठ । थाना लिसाडी गेट के गोपनीय कार्यालय की वीडियों बनाना एक युवक को उस समय मंहगा पड गया। जब पुलिस ने वीडियों बनाने के हुए गिरफ्तार की मोबाइल को जब्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
श्याम नगर निवासी जावेद जेब में अपना मोबाइल छिपाकर गोपनीय कार्यालय में पुलिस की वीडियो बना रहा था। तभी थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर उस पड गये। जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने बताया की थाने में जो पुलिस की करतूत होती हैं उन्हें मोबाइल में कैद करना था। युवक के मोबाइल की पुलिस ने जांच की तो मोबाइल फोन में 2 वीडियो भी मिलीं।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि लिसाड़ीगेट थाना परिसर में अनाधिकृत तरह से मोबाइल छिपाकर एक युवक वीडियो बना रहा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जावेद निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट बताया। युवक ने बताया कि पुलिस की वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूलने के लिए वीडियो बनाई।
थाने के मालखाने की भी वीडियो बनाई। जहां पर पुलिस के शस्त्र रखे रहते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अनाधिकृत तरह से वीडियो बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि इससे पहले चौकी की भी वीडियो बनाने पहुंचा था। लेकिन वहां सिपाही और दरोगा दिखाई देने के चलते वीडियो नहीं बना पाया। जिसके बाद लिसाड़ीगेट थाने में वीडियो बनाने पहुंचा। आरोपी जावेद ने बताया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल करनी थी।
No comments:
Post a Comment