पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव

परिवार और फैंस ने नम आंखों से दी आंतिम विदाई
नई दिल्ली (एजेंसी)।
कॉमेडी के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। 21 सितंबर को  दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। 41 दिनों तक राजू ने जिंदगी और मौत के बीच बड़ी दिलेरी से जंग लड़ी पर वो हार गए। अपनी हर बात से देश को हंसाने वाले राजू अंत में सबकी आंखों में आंसू छोड़ गए।
10 अगस्त को ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए राजू को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स के डॉक्टर्स ने राजू को वेंटिलेटर पर रखा साथ ही उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई। 12 अगस्त को अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने के लिए अपनी आवाज में एक वॉइस मैसेज भेजा। बेहोशी की हालत में राजू के परिवार ने उन्हें लगाता बिग बी की आवाज सुनाई। पर इसका भी कोई असर नहीं हुआ। पत्नी और परिवार इस खबर से बुरी तरह से टूट चुका है। शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि अब उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है उनके पति एक फाइटर थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts