आईएएस विद्याभूषण ने दिया त्यागपत्र

वीआरएस नामंजूर होने के बाद दिया इस्तीफा

लखनऊ।
आईएएस अधिकारी और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने उनकी ओर से दिये गए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया था कि 20 वर्ष से कम सेवा के कारण वह वीआरएस के पात्र नहीं है।
उप्र काडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विद्याभूषण ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बीते दिनों राज्य सरकार से वीआरएस देने का अनुरोध किया था। चूंकि उनकी सेवा 20 वर्ष से कम है, इसलिए राज्य सरकार ने उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया था। वीआरएस का आवेदन अस्वीकार होने के बाद अब उन्होंने एक सितंबर 2022 से आइएएस से त्यागपत्र दे दिया है। राज्य सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि सरकार के प्रति उनकी कोई देयता तो नहीं है। यह भी देखेगी कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही तो नहीं प्रचलित है। ऐसा न होने पर उनके त्यागपत्र को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts