एसटीपी के ट्रीटेड हुए जल का उपयोग औद्योगिक निर्माण कार्यो के लिए करे -सचिव

 

मेरठ । पानी के दोहन को रोकने के लिये मेरठ विकास प्राधिकरण ने ठोस कदम उठाने आरंभ कर दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्र पाल तिवारी ने एसटीपी से ट्रीटेड हुए जल शोषित जल का उपयोग औद्योगिक इकाइयों में किए जाने के लिए ऐसी औद्योगिक इकाइयों व निर्माणदायी संस्थानों को निर्देश दिया है कि प्राधिकरण संचालित किए जा रहे एसटीपी के ट्रीटेड हुए जल का उपयोग अपने औद्योगिक निर्माण कार्यों में उपयोग करें। जिससे जल का दोहन रोकने जाने के साथ साथ एसटीपी से ट्रीटेड हुए जल का उपयोग रचनात्मक कार्यो  हुए किया जा सके। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

 बता दें मेरठ विकास प्राधिकरण,  पल्लवपुरम योजना फेस.1 व 2 द्वा योजना फेस.1 व 2 सैनिक विहार, वेदव्यासपुरी, शताब्दीनगर मेजर ध्यानचंद नगर, लोहिया नगर पांडव नगर, गंगानगर रक्षापुरम योजना तथा मोदीपुरम तिराहा में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट एसटीपी का संचालन किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts