यूपीआईएपीकॉन में सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज सर्वश्रेष्ठ कॉलिज घोषित


मेरठ।
 शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य कर रहे स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी कॉलिज ने यूपी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट कांफ्रेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यूपी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कांफ्रेंस में सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। शानदार प्रदर्शन करने पर ज्योतिराव फुले सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज को यूपी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा सर्वश्रेष्ठ कॉलिज के सम्मान से सम्मानित किया गया। कांफ्रेन्स में विभिन्न विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी कॉलिज ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज ने अपनी शैक्षिक गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की योग्यता का दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल एवं यूपी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के अध्यक्ष डा. दिनेश कुमार सामुझ ने सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज की प्राचार्य डा. जासमीन आनन्दाबाई को सर्वश्रेष्ठ फिजियोथेरेपी कॉलिज का  सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।

सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज की प्राचार्य डा. जासमीन आनन्दाबाई ने यूपी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने एवं विभिन्न रंगारंग प्रतियोगिताओं में सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किये है।

कार्यक्रम में सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज की प्राचार्य डा. जासमीन आनन्दाबाई को सशक्त महिला का सम्मान मिला। शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु डा. अमित कुमार गोयल, विशेष उपलब्धि में डा.दानिश, डा.शिखा सिंह, बेस्ट रिसर्चर डा. ऐश्वर्या राय, बेस्ट चिकित्सा डा. गौरव प्रताप त्यागी, शोध पत्र प्रस्तुति में डा. अपूर्वा डा.ऐश्वर्या व पीजी छात्रा ऐशा को मिला। पोस्टर मेकिंग में मंदीप यादव, क्वीज में सोफिया, प्रशंसा, अदीना, नेहा, क्रिकेट में मैन ऑफ दी मैच हर्ष राणा, कैरम में मनोज भारती को पुरूस्कार मिला। कार्यक्रम में सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज के विद्यार्थियों ने सभी कॉलिजों को पछाड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलिज के शानदार प्रदर्शन को सम्मान मिलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मंगलकामनाएं देते हुए कॉन्फ्रेंस में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल ने अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी कॉलिज शोध के माध्यम से रोगियो को शारीरिक रूप से स्वस्थ करने हेतु कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में कॉलिज के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का प्रदर्शन सराहनीय है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय हमेशा शैक्षिक गुणवत्ता पर अधिक बल देता है। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिजियोथेरेपी कॉलिज का सम्मान मिलने पर कॉलिज के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts