गांधी आश्रम में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर शासन स्तर से होगी कार्रवाई

 

मेरठ। मेरठ -हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से गांधी आश्रम में  नीमाली में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार की भेजी गई शिकायत पर  शासन से स्तर से कार्यवाही की आरंभ हो गये।
अनु सचिव ब्रजेश कुमार द्वारा राज्य निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग इंदिरापुरम को भेजे गये पत्र में बताया गया है।  मेरठ हापुड़ के सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा गांधी आश्रम में नीलामी में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच उच्च स्तरीय कराई जाए। जिस पर इस संबंध में उन्होंने निदेशक खादी एवं ग्रामद्योग को बताया है कि  उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि ,सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत एक पंजीकृत संस्था है। जो खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के नियंत्रण है। ऐसे में उनके स्तर पर इसकी जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाए।
 बता दें सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री केा गांधी आश्रम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पत्रों के साथ करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts