आईआईएमटी विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

- विश्व फार्मासिस्ट डे पर स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साईंसेज विभाग ने किया शिविर का आयोजन
मेरठ।
 विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साईंसेज विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में पहुंचे शिक्षकगणों, विद्यार्थियों व कर्मियों के साथ विश्वविद्यालय में आये अन्य लोगों ने भी विभिन्न जांच करायीं।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. वीपी राकेश ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीन डीएसडब्लू डा. नीरज शर्मा, डीन सीएमएस डा. मुजाहिद इस्लाम, और प्राचार्य एसओपीएस डा. अतुल प्रताप सिंह एवमं डा. सचिन सिंघल भी मौजूद रहे।
शिविर में आये सभी लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड ग्रुप आदि की जांच की गयी। शिविर के सफल आयोजन के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा. मयंक अग्रवाल व कुलपति डा. दीपा शर्मा ने बधाई दी।
शिविर आयोजन में विभाग के शिक्षक ज्योति कुमारी, मनासी अग्रवाल, कोमल, राजकुमार, प्रशांत सहित विद्यार्थी हर्ष, मो0 फरमान, खुशी त्यागी, अमन, आंचल रानी, शिवम पाल, उज्जवल त्यागी, अदनान आरिफ, नितिश, मोहित, अंशिका बरार, सलोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts