नोएडा में निर्माणाधीन चारदीवारी गिरी

4 की मौत, 9 लोगों को बचाया, कई अब भी दबे
नोएडा।
नोएडा के सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार में नाले से सटी बाउंड्री वॉल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मलबे के नीचे दबने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 9 लोगों को बचाया गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बाउंड्री वॉल ढहने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाउंड्री वॉल की रिपेरिंग का काम चल रहा था। दो लोगों की मौत कैलाश हॉस्पिटल में और दो अन्य की जिला अस्पताल में हुई है।
हादसे की जानकारी मिलने पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार और डीसीपी हरीश चंदर सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।  
मलबा हटाने के लिए लगाई गईं 4 जेसीबी
घटना मंगलवार सुबह दस बजे के करीब हुई है। मलबा हटाने के लिए चार जेसीबी मशीन लगाई गईं हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts