कक्षा से बाहर बुलाकर मास्टर ने मासूम की करी निर्मम पिटाई, हालत गंभीर
मोरना। अध्यापक ने कक्षा से बाहर बुलाकर बच्चे के साथ लाठी-डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर बच्चे को घायल कर दिया। मारपीट के बाद बच्चा बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर अध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी नियाज अहमद पुत्र मोहम्मद असगर का भतीजा सुहेल पुत्र साजिद उम्र लगभग 13 वर्ष कस्बा भोकरहेड़ी के इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में कक्षा आठ का छात्र है। पीडि़त परिवार ने बताया कि छात्र प्रत्येक दिन इंटर कॉलेज में पढऩे के लिए चला जाता है। आरोप है कि लगभग करीब 12 बजे इंटर कॉलेज के अध्यापक आशीष श्रीवास्तव ने कक्षा से बाहर बुलाकर छात्र के साथ बड़ी बेरहमी से डंडे व लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में छात्र को गंभीर चोटें आई, जिस कारण छात्र कॉलेज परिसर में ही बेहोश होकर गिर गया। वही इंटर कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों ने सारी घटना देखी। छात्र का भाई भी उसी कॉलेज का छात्र है, जैसे ही उसने अपने भाई को बेहोश पड़ा हुआ देखा, तो वह उसे उठाकर इंटर कॉलेज के पास आशीर्वाद अस्पताल में ले गया।
डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए छात्र को रेफर करने की बात कही। जैसे ही सूचना परिजनों को मिली, तो मौके पर परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए तथा कॉलेज के बाहर कस्बा वासियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में इंटर कॉलेज के छात्रों ने घंटों तक हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को बड़ी मुश्किल से समझाया, जिसके बाद छात्र शांत हो गए, परिजनों ने घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। अस्पताल में कस्बा वासियों की भीड़ इकट्ठी हो गई तथा थाने पर पहुंच आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, जिस पर परिजनों की ओर से अध्यापक के खिलाफ तहरीर दे दी गई, जिसमें पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। कस्बा वासियों ने अजय चेयरमैन राजेश कुमार, शेर अली भीम आर्मी के अंकुर गंगवालिया सहित कस्बे के मौजूद लोगों ने अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें परिजनों द्वारा तहरीर दे दी गई है। छात्र की मेडिकल रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment