अनअकैडमी ने नोएडा में अपना नया आफलाइन लर्निंग सेंटर खोला

नोएडा। भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकैडमी ने नोएडा में अपना पहला अनअकैडमी सेंटर खोलने की घोषणा की है, इसके पहले अनअकैडमी ने कोटा और लखनऊ में दो सेंटर का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया था। इस ब्रांड का देश में यह चौथा आॅफलाइन लर्निंग टचपॉइंट होगा। लर्निंग सेंटर का उद्घाटन डॉ. बिस्वजीत साहा, निदेशक, सीबीएसई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने किया इस। अवसर पर डॉ. महेश शर्मा, संसद सदस्य, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और पूर्व वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार भी उपस्थित थे।
अनअकैडमी सेंटर के उद्घाटन के मौके पर अनअकैडमी के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर विवेक सिन्हा ने बताया, हम पूरे देश में आॅफलाइन सेंटर का तेजी से विस्तार करते हैं। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण हाइब्रिड शिक्षा प्रदान करना है, जिससे हमारे विद्यार्थी सशक्त बनें तथा इस क्षेत्र के सबसे बेहतरीन शिक्षकों से वह शिक्षा ग्रहण कर सकें। उत्तर प्रदेश हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण राज्य है और इस शहर में अनअकैडमी सेंटर फॉर लर्निंग की शुरूआत करके हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। अनअकैडमी सेंटर पर विद्यार्थियों के लिए आॅफलाइन मोड में कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध होगी, जहां पर इन विद्यार्थियों को नीट-यूजी एवं आईआईटी-जेईई एवं फाउंडेशन कोर्स (9-10) में शीर्ष शिक्षकों द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अनअकैडमी के आॅफलाइन सेंटर पर आॅनलाइन सब्सक्रिप्शन के साथ बेहतरीन मेंटरशिप एवं बेस्ट-इन-क्लास तकनीक के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अनअकैडमी सेंटर की शानदार एकेडमिक टीम में डॉ. आनंद मणि, सुमित कुमार, विराज पंवार, शिखा बंसल, शशि शेखर, नीतिका बत्रा और चंदन मणि जैसे अनुभवी शिक्षक शामिल हैं। अनअकैडमी सेंटर को उच्च गुणवत्ता के आॅफलाइन लर्निंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है, इसके अंदर बेहद शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया गया है, जैसे कि एक बेहतरीन लाइब्रेरी, डाउट क्लीयरिंग सेशन तथा इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड के साथ क्लासरूम आदि इस सेंटर पर लर्नर्स को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे कि इन-पर्सन-मेंटरिंग, क्वेश्चन-सॉल्विंग सेशन एवं नियमित रूप से होने वाले पैरंट एजुकेटर मीटिंग्स आदि। नोएडा का यह अनअकैडमी सेंटर नीट-यूजी एवं आईआईटी-जेईई कोर्स के लिए एडमिशन स्वीकार कर रहा है। आने वाले समय में अनअकैडमी जल्दी ही पटना, जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पुणे एवं बेंगलुरु जैसे शहरों में ज्यादा से ज्यादा आॅफलाइन सेंटर लांच करने जा रही है। नोएडा स्थित अनअकैडमी का सेंटर प्लॉट नंबर 56ए, 16, डीआईएसटी, सी-ब्लॉक, फेज 2, सी-ब्लॉक, सेक्टर 62, नोएडा, उत्तर प्रदेश- 201309 में स्थित है और नीट-यूजी एवं आईआईटी जेईई के सभी विद्यार्थियों के लिए सभी सात दिन सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts