छूटे हुए सभी लाभार्थियों के बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड -

 जिलाधिकारी

जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा शुरू यूपीएचसी पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने हर्बल वाटिका का भी किया उद्घाटन


मेरठए 15 सितम्बर 2022 । जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार से आयुष्मान पखवाड़ा आरंभ हो गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ;यूपीएचसीद्ध पुलिस लाइन में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस दौरान यूपीएचसीमें बनी हर्बल वाटिका का भी जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया। उन्होंने हर्बल वाटिका की जमकर तारीफ की।

 उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना की सूची के अनुसार जो भी लाभार्थी छूटे हुये हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अपील की कि जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने से छूट गये हैं वह निकट के जन सुविधा केन्द्र या सीएचसी पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। ताकि शासन द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उनको मिल सके। उन्होंने कहा .जो भी व्यक्ति आयुष्मान योजना के अंतर्गत छूट गये है वह मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गये।



  हर्बल वाटिका की तारीफ की

 आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ कर जिलाधिकारी नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के पिछले हिस्से में बनायी गयी हर्बलवाटिका को देखने पहुंचे। यूपीएचसी के प्रभारी डाण् अंकुर त्यागी ने हर्बल वाटिका में लगे पौधों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस तरह की हर्बल वाटिका बनवाने के लिये सीएमओ डाण् अखिलेश मोहन से कहा।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् अखिलेश मोहन ने बताया गुरुवार से जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा आरंभ हो गया है। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के छूटे हुए लाभार्थियों केआयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिये आशा व एएनएम की ड्यूटी लगाए गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts