यूपी पुलिस की वसूली लिस्ट के बाद अब आरटीओ दफ्तर की वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ। यूपी पुलिस की वसूली लिस्ट के बाद अब आरटीओ दफ्तर की वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह लिस्ट पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वायरल की है। अमिताभ ठाकुर ने आरटीओ दफ्तर की वसूली लिस्ट को ट्विटर के जरिए कई लोगों को भेजा। अधिकार सेना के संयोजक व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने रविवार को चंदौली के आरटीओ कार्यालय की वसूली लिस्ट सार्वजनिक की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और चंदौली के जिलाधिकारी को ट्वीट किया है। ट्वीट के साथ वसूली लिस्ट संलग्न की गई है।

आरोप है कि गाजियाबाद से नए एआरटीओ के आने के बाद सूची बनाई गई है। सूची में एक आरआई और एक लिपिक का भी नाम दिया गया है। आरटीओ कार्यालय में कई निजी व्यक्तिों को रखकर वसूली कराई जाती है। अधिकार सेना के संयोजक ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

वसूली लिस्ट का रेट 

ड्राइविंग लाइसेंस-1000, रिन्युअल-300-500, (फिटनेस)-छोटे वाहन-700, बड़े वाहन-1000, (फर्जी बीमा होने पर)-छोटे वाहन-1000, बड़े वाहन-1500, (एनओसी के लिए)-छोटे वाहन-1500, बड़े वाहन-3000, कामर्शियल वाहन- 500-5000, (ट्रांसफर के लिए)-बाइक-400, कार-800, ट्रक-1500, (बिहार के पता वाले वाहन का)-ट्रक-6000,  पिकअप-3000 रुपये।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि वसूली लिस्ट की जानकारी मिल गई है। अधिकारियों को जांच का निर्देश किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts